बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया इंटर परीक्षा की सीटिंग व्यवस्था गाइडलाइन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया इंटर परीक्षा की सीटिंग व्यवस्था गाइडलाइन
पटना (बिहार) संवाददाता अखिलेश्वर कुमार : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर आदेश दिया है कि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी आगामी 1 फरवरी से होने वाले इंटरमीडिएट के परीक्षा में कोरोना प्रोटोकॉल के बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन करवाएंगे एवं परीक्षा केंद्रों के लिए जो विशेष नियम बनाए गए हैं, उसी निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थियों को बैठाया जाएगा।
इसके अनुसार पहले बेंच के दोनों किनारों पर एक-एक परीक्षार्थी एवं उसके पीछे बेंच पर बीच में 1 परीक्षार्थी, फिर पिछले बेंच के दोनों किनारों पर एक एक परीक्षार्थी। यदि परीक्षार्थी इस नियम के अनुसार कमरे में नहीं आ रहे हो तो उन्हें बरामदे या विद्यालय के परिसर में टेंट लगाकर बैठाया जाएगा। साथ ही जो बच्चे मास्क पहन के नहीं आ रहे हैं, उन्हें मास्क भी प्रदान किए जाएंगे। किसी भी परीक्षार्थी के शारीरिक तापमान में वृद्धि या सर्दी खांसी जैसे लक्षण हो तो उन्हें बैठने की अलग व्यवस्था की जाएगी। शिक्षकों को हमेशा हाथों को सैनिटाइज करने का आदेश दिया गया है। छात्रों के लिए हाथ धोने के लिए साबुन या हैंड वास या सेनीटाइजर का प्रयोग विद्यालय द्वारा किया जाएगा।