नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान समारोह
जलालपुर (बिहार): सारण जिला अंतर्गत जलालपुर प्रखंड के मंगोला पुर गांव में, पंडित श्री उमेश तिवारी के दरवाजे पर, प्रखंड के तमाम नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित राधेश्याम पाण्डेय के मंगलाचरण से हुआ। इस अवसर पर उपेंद्र कुमार सुमन (प्रखंड प्रमुख जलालपुर), श्री विष्णु राय (मुखिया नवादा पंचायत सह प्रदेश अध्यक्ष मुखिया संघ बिहार), श्रीमती रामावती देवी (मुखिया किशनपुर), श्रीमती अनीता देवी (मुखिया विष्णुपुरा पंचायत), श्रीमती पुष्पा देवी (मुखिया भटकेशरी पंचायत), श्री राजन तिवारी (बीडीसी विष्णुपुरा भाग-2)आदि जन प्रतिनिधियों को पंडित उमेश तिवारी ने शाॅल डायरी और माला के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान हेतु प्रोफेसर डॉक्टर सुरेश मिश्रा, साहित्य के क्षेत्र में सामाजिक लेखक , कवि सह शिक्षक बिजेन्द्र कुमार तिवारी (बिजेन्दर बाबू) , सामाजिक कार्यों के लिए पूर्व मुखिया तारकेश्वर सिंह, प्रभात पाण्डेय, उत्तम बैठा, विष्णुपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया सह अवकाश प्राप्त शिक्षक श्री ललनदेव तिवारी जी और धर्म क्षेत्र में अमूल्य योगदान हेतु परम पूज्य संत श्री दामोदर दास जी महाराज को सम्मानित किया गया।
सभा की अध्यक्षता आचार्य पंडित श्री मधुसूदन दुबे और संचालन शिक्षक कवि बिजेन्द्र कुमार तिवारी (बिजेन्दर बाबू) ने किया।
इस अवसर पर पूर्व मुखिया उमेश तिवारी, राजू तिवारी, तूफान तिवारी, हरेंद्र तिवारी, राजेश तिवारी, शिक्षक नाग मणि पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। स्वागत भाषण शिक्षक रविकांत शास्त्री (मुन्ना तिवारी) ने किया। समापन भाषण पंडित श्री उमेश तिवारी ने किया।