18वीं राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारी शुरू
स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य के नेतृत्व में 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी का होगा आयोजन, तैयारी शुरू
सिरोही/पाली (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी की तैयारी की शुरुआत सोमवार से रोहट के निकट स्थित रीको भूमि पर शुरू कर दी गई है। उक्त जंबूरी के लिए अलग-अलग मैप तैयार किए जाएंगे, जिसमें अन्य गतिविधियों के लिए स्थान चिन्हित किए जाएंगे। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पांच दिन तक मुख्य समारोह होंगे। इसमें हर राज्य के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ साहसिक गतिविधियां भी होगी।
वॉटर गतिविधि के लिए खारड़ा बांध का किया अवलोकन
टीम खारड़ा बांध पहुंची जहां जंबूरी के दौरान पानी में होने वाली गतिविधियों के लिए खारड़ा बांध का स्थान तय किया।
जंबूरी के लिए टीम ने लिया भौतिक स्थिति का जायजा
राज्य संगठन आयुक्त गोपाराम माली, सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबू सिंह राजपुरोहित, सीओ स्काउट बारां गोविंद मीणा, सीओ स्काउट पाली जितेंद्र कुमार भाटी, स्थानीय संघ सचिव शंकर सिंह दहिया, स्थानीय संघ सचिव रोहट दौलत सिंह, अवधेश कुमार लखावत, एसबीडी, भगवान सिंह, दीपक जावा सहित टीम ने भौतिक सत्यापन किया।
राज्य संगठन आयुक्त गोपाराम माली ने बताया कि प्रदेश में 66 साल बाद दूसरी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का गौरव पाली को मिला है। इससे पहले वर्ष 1956 में पहली बार जयपुर में जंबूरी आयोजित हुई थी। वहीं सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबु सिंह राजपुरोहित ने बताया कि रोहट पाली जिले के जोधपुर मंडल में होने वाली इस जंबूरी में 30,000 स्काउट गाइड अधिकारीगण सहभागिता करेंगे। साथ में अन्य सार्क देश भी इस जंबूरी में सहभागिता करेंगे।