माँझी: कुंए में गिरकर डूबने से बच्चे की मौत
माँझी: कुंए में गिरकर डूबने से बच्चे की मौत
मांझी (बिहार) संवाददाता राजीव सिंह: बुधवार की देर शाम मांझी थाना क्षेत्र के कौरुधौरू गाँव के एक आठ वर्षीय बालक की कुंए में गिरकर डूबने से मौत हो गई। मृतक कौरुधौरू गांव निवासी सुधनाथ यादव का पुत्र आयुष कुमार बताया जाता है। इससे पहले शाम चार बजे से लापता बालक को उसके परिजन ढूंढ रहे थे कि अचानक गांव के बगल में स्थित एक कुंए में बालक गिरा पड़ा जख्मी। हालत में मिला। परिजन उसे कुंए से निकाल कर आननफानन में मांझी पीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान नाराज परिजनों द्वारा पीएचसी में जमकर हंगामा किये जाने की खबर है। समाचार लिखे जाने तक हंगामें की सूचना पाकर पहुंची पुलिस द्वारा पीएचसी में नाराज परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा था।