ट्रक और पीकअप के टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव : छपरा- सिवान मुख्य मार्ग एन एच 531 पर रसूलपुर बाजार में एक ट्रक और एक पीकअप वैन में जबरदस्त टक्कर हो जाने से झारखण्ड के तीन लोग घायल हो गये। बताया जाता है कि देर रात्रि में छपरा- सिवान मुख्य मार्ग (एन एच 531) पर रसूलपुर बाजार में सड़क के किनारे एक खड़े ट्रक में पीछे से एक पीकअप आकर टक्करा गयी जिससे तीन लोग घायल हो गये। देर रात में पीकअप चालक को नींद की झपकी आने कारण यह घटना घटित होने की आशंका जताई जा रही है। रसूलपुर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को पीकअप से बाहर निकला और अपने पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया।
घायलों की पहचान टाटा टेल्को बिरसा नगर के वीरेन्द्र कुमार सिंह, सिंहभूम मंडुडीह के दीपक चौहान व असना के चन्द्रशेखर चौबे के रूप में हुई है।
अस्पताल के चिकित्सक डॉ. इरफान अहमद व डॉ. अमृतेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को उनके गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। परंतु पुनः सदर अस्पताल से तीनों घायलों को को गहन चिकित्सा के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया। क्षेत्र में पुलिस के इस मानवीय कार्य की सराहना हो रही है।