मटियार पंचायत में मनरेगा के तहत शुरू हुुुआ सड़क निर्माण
मटियार पंचायत में मनरेगा के तहत शुरू हुुुआ सड़क निर्माण
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के माँझी प्रखंड के मटियार पंचायत के नव निर्वाचित महिला मुखिया सुनैना देवी एवं उनके प्रतिनिधि शुशील कुमार सुमन के द्वारा आज सोमवार को मनरेगा अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया। वहीं उनके प्रतिनिधि शुशील कुमार सुमन ने संवाददाताओं को एक भेंट बार्ता में जानकारी दिया कि जानता के सहयोग से इस सड़क का भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया है। काफी संख्या में मनरेगा के मजदूरों द्वारा कार्य करवाया जा रहा है। इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों में काफ़ी खुशी देखी जा रही है यह कार्य ब्रहम स्थान से काली मां तक के सड़क निर्माण का है। वहीं कोलकाता से आए परशुराम व्यास ने ग्रामीणों के बीच गीत गाकर लोगों को रिझाने का कार्य किया। उक्त मौके पर पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।