केंद्रीय विद्यालय के प्रियांशु का प्रोजेक्ट 'डिजिटल जेब्रा क्रॉसिंग' ने इंस्पायर अवार्ड में दर्ज की जीत
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत केंद्रीय विद्यालय मशरक के 9 ए के विद्यार्थी प्रियांशु ने प्रथम स्थान पाकर अपनी काबलियत का झंडा बुलंद किया है। केंद्रीय विद्यालय से कुल 5 विद्यार्थियों को इंस्पायर अवार्ड में भाग लेने का मौका मिला था, जिजमें प्रियांशु के डिजिटल जेब्रा क्रॉसिंग प्रोजेक्ट को जगह मिला। इसके लिए सरकार की ओर से अवार्ड के लिये 10 हजार रुपये की अवार्ड राशि बैंक खाते में मिली। मशरक केंद्रीय विद्यालय के प्रोजेक्ट को लेकर छात्र प्रियांशु को नेशनल अवार्ड के लिए भेजा गया। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि प्रियांशु के प्रतिभा से मशरक का नाम रौशन हुआ है। पूरे मशरक के लोग गौरवान्वित है।