माँझी: 48 उपभोक्ताओं के काटे गए बिजली कनेक्शन
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: विद्युत विभाग के शीर्ष प्रबंधन तथा कंपनी मुख्यालय के आदेश एवं कार्यपालक विद्युत अभियंता (पश्चिमी) यशवंत कुमार के निर्देश पर कनीय विद्युत अभियंता नरेंद्र कुमार सिंह (माँझी) तथा इंद्रजीत सिंह (ताजपुर) के नेतृत्व में लाइनमैन ताराचंद राय के साथ अभियान चलाकर विद्युत बकायेदारों का कनेक्शन काटा जा रहा है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत घोरहट, मेहंदी गंज, गौरी, मांझी दक्षिण टोला साथ ही साथ ताजपुर,शीतलपुर, बेनौत, इटहरी, साधपुर में 48 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए। इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि डोर टू डोर डिस्कनेक्शन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे बकाए पैसे को उपभोक्ताओं के घर जांच लिया जा रहा है। जिसका विद्युत उपभोग शून्य से 10 यूनिट है एवं जिस उपभोक्ता का विद्युत विच्छेदन बकाया राशि पर काटा जा चुका है यदि वे विद्युत का उपयोग करते पाए जाते हैं तो उन पर विद्युत चोरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज भी कराया जा रहा है। जो उपभोक्ता पिछले वित्तीय वर्ष से विद्युत बिल का भुगतान नहीं किए हैं, उनका भी विद्युत कनेक्शन काटा जा रहा है।