पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस हादसे की शिकार , 3 की मौत
जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में दोमोहोनी के निकट आज बृहस्पतिवार के शाम बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत बताई जा रही है। वहीं अभी तक 250 लोगों को बाहर निकाला जा सका है। सभी को नजदीक के अस्पताल में भेज कर इलाज कराया जा रहा है।
टीवी फुटेज के अनुसार कई डिब्बे पटरी से उतरे हुए हैं और बचावकर्मी यात्रियों को निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं। इस मौके पर 51 एम्बुलेंस घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि राहत संबंधी कार्यों के लिये एक ट्रेन भी घटनास्थल पर भेजी गई है। जलपाइगुड़ी जिला प्रशासन ने कहा कि कुछ घायल यात्रियों को नजदीकी मोएनगरी के एक अस्पताल ले जाया गया है। गुवाहाटी में पूर्वोत्तर प्रांतीय रेलवे (एनएफआर) के एक प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना एनएफआर के अलीपुरद्वार संभाग के अंतर्गत एक इलाके में शाम करीब पांच बजे अलीपुरद्वार जंक्शन से 90 किलोमीटर से अधिक दूरी पर घटित हुई। ''दुर्घटना राहत ट्रेन और एक मेडिकल टीम घटनास्थल के लिये रवाना हो गई है।