बनियापुर में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित
छपरा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: पंचायत का कार्य प्रखण्ड मुख्यालय नहीं पंचायत मुख्यालय से संम्पन हो तभी होगा पंचायत का विकास। राज्य सरकार ऐसे मामले में संवेदनशील है। पंचायत और पंचायती राज व्यवस्था में अधिकारियो का हस्तक्षेप न हो इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है। अब बीडीओ नही पंचायती राज के होंगे आला पदाधिकारी। उक्त बातें सारण स्थानीय निकाय के निवर्तमान एमएलसी ई सचिदानंद राय ने बनियापुर के भुसाव पंचायत में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियो को संबोधित करते हुए कही। पंचायती राज व्यवस्था में पंचायत प्रतिनिधियों को महती जिम्मेवारी है, वार्ड सदस्य इसमे सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है, वार्ड के विकास से पंचायत का विकास और पंचायत से प्रखण्ड, जिला और राज्य का विकास होता है, श्री राय आज बनियापुर प्रखण्ड के मनिकपूरा, करही, बेदौली, भुसाव, कन्हौली मनोहर, गोआ पिपरपाती और सतुआ पंचायत के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित कर उन्हें बेहतर कार्य करने और जनता के भरोसा पर खड़ा उतरने को चुनौती के रूप में लेकर जनहित के कार्यो में प्रथमिकिता के रूप करने का संकल्प दिलाया, इस मौके पर नीरज सिंह, सीमा सिंह, संगीता देवी, सुनीता देवी और पप्पू सिपाही उपस्थित रहे।