बच्चों के खेल में मां बेटा घायल
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मशरक दक्षिण टोला गांव में बच्चों के खेलने के विवाद में बड़ों के द्वारा जमकर मारपीट हो गई, जिसमें मां-बेटे घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान घायलों की पहचान मशरक दक्षिण टोला गांव निवासी जितेंद्र साह की 40 वर्षीय पत्नी सीता देवी तथा उनका 17 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार के रूप में हुई। घायल महिला ने बताया कि बच्चो के बीच खेलने के दौरान झगड़ा हो गया, जिसमें पूछ ताछ के दौरान मारपीट कर हमें घायल कर दिया। इस मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।