मशरक स्टेशन रोड में पुराने मकान की दीवार तोड़ने के दौरान गिरी दीवार, स्वर्ण व्यवसायी दीवाल के दबने से हुआ गम्भीर रूप से घायल
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र अवस्थित स्टेशन रोड में बुधवार की शाम में पुराने मकान की दीवाल तोड़ने के क्रम में बगल में खड़े स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में दीवाल गिरने से दब गए, जिससे घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें सी एच सी मशरक में भर्ती कराया गया, जंहा डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.एस के विद्यार्थी ने घायल का प्राथमिक उपचार किया पंरन्तु स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। इलाज के दौरान घायल की पहचान रेलवे जंक्शन रोड के पास 45 वर्षीय राजकुमार प्रसाद के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार घायल के स्टेशन रोड में सोने चांदी और बर्तन की दुकान है।
घायल की पत्नी ने बताया कि मकान मालिक के द्वारा जबरदस्ती दुकान खाली करवाने के लिए दुकान की दीवाल तोड़ा जा रहा था। इनके द्वारा दीवाल तोड़ने से रोका जा रहा था कि अचानक दीवाल इनके ऊपर गिर गया और वे घायल हो गए। घायल की पत्नी ने बुधवार की रात को ही थाना पुलिस के पास जाकर न्याय की गुहार लगाई। उक्त मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने महिला को पहले इलाज कराने की व्यवस्था कराया। मामले में थाना पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है। घायल महिला के द्वारा आधा दर्जन लोगों को आरोपित करने की बात बताई गई है।