दुमदुमा गांव में ठंड में आग ताप रही वृद्ध महिला झुलसी, घायलावस्था में महिला सदर अस्पताल छपरा रेफर
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में गुरुवार की सुबह ठंड के दौरान आग ताप रही एक वृद्ध महिला आग से झुलस गई। इस अवस्था में इलाज के लिए उसे सी एच सी मशरक में भर्ती कराया गया, जहां उसकी पहचान दुमदुमा गांव निवासी बहारण मियां की 75 वर्षीय पत्नी निजामण खातून के रूप में हुई। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ड्रा. एस के विद्यार्थी ने प्राथमिक उपचार किया पंरन्तु उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि आज सुबह ठंड के वज़ह से आग ताप रही थी कि अचानक आग उसके कपड़े में लग गयी। आग बुझाया जाता तब तक वह आग से बुरी तरह झुलस चुकी थी।