चरिहारा चैनपुर हँसापिर चवर में जल जमाव के मुद्दे को ले जाँच पड़ताल करने पहुँचे मढ़ौरा एसडीओ, ग्रामीणों की सुनी गुहार
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा चैनपुर और हँसापिर गांव के मध्य स्थित चवर में विगत कई वर्षों से जल जमाव के मुद्दे पर ग्रामीणों की शिकायत पर मढ़ौरा एस डी ओ योगेंद्र कुमार मशरक अंचल निरीक्षक मो.रहमानी, थानाध्यक्ष राजेश कुमार के साथ पहुंचे तथा मामले का जायजा लिया। साथ ही साथ स्थल पर ग्रामीणों की बातों को सुगमता पूर्वक सुना और समस्या के बारे में लोगो से जानकारी ली। एस डी ओ मढ़ौरा योगेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि ग्रामीणों के शिकायत पर वे जल जमाव का निरीक्षण किए। अभी चवर में पानी की समस्या नही है। चवर सुख गया है पंरन्तु जल्द इस मामले में स्वीस गेट के संबंधित मामले के सुधार के लिए पत्राचार किया जाएगा। वहीं चवर में जल जमाव नहीं हो, उसके लिए कार्रवाई की जायेगी। मामला है कि चैनपुर चरिहारा चवर पर लगे स्वीस गेट पर गांव के ही चिमनी व्यवसायी द्वारा स्वीस गेट में ताला लगाकर पानी का इस्तेमाल मछली पालन के लिये किया जाता है, जिसे चवर में पानी लगा रहता है जिससे फसलें नही होती है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सीओ व थानाध्यक्ष तथा वरीय पदाधिकारियो के यहाँ शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पहले भी थानास्तर पर बैठक आयोजित कराई गई थी, पर कुछ व्यवधान के तहत कार्रवाई नही हुई। उक्त मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 4 सौ एकड़ में पिछले कई वर्षों से मछली पालन के लिए चवर एवं नदी के बीच स्वीस गेट को बंद कर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न की जा रही है। जिससे चवर के खेत पानी मे डूबे जा रहे है और खेतों में कुछ उपज नही हो पा रहा हैं। इस से तीनो गांव के लोग परेशान है। इस चवर में गेंहू ,मूंग तथा अन्य फसले की अच्छी पैदावार होती थी।मछली पालन के चलते जल जमाव से खेतों में कुछ नही हो रहा है। चवर में लगे स्वीस गेट से समय से पानी न लिया जाता है और न निकाला जाता है। इस से चवर पानी मे डूबे रहते है। उक्त मौके पर सैकड़ो लोग मौजूद रहे।