पीड़िया पर्व को लेकर उमड़ी युवतियों की भीड़, लंबी उम्र की कामना
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: भाई बहनों के प्रेम का प्रतीक पीडिया पर्व मांझी में दूसरे दिन भी धूमधाम से मनाया गया। सोमवार की सुबह मांझी के राम घाट पर युवतियों की उमड़ी भीड़ के कारण मांझी चट्टी पर तीन घण्टे तक आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। सारण जिले के अलावा यूपी के बलिया जिले से भी दर्जनों टैक्टर पिकअप तथा ऑटो पर सवार होकर सैकड़ों की संख्या में पहुंची युवतियों ने भी श्रद्धापूर्वक पीडिया विसर्जन किया। डीजे के शोर से घण्टों आसपास का क्षेत्र गुंजायमान रहा। मांझी थाना पुलिस तथा स्थानीय समाजसेवी उन्हें ब्यवस्थित करने तथा रेल पुल पर सेल्फी लेने से रोकने हेतु पूरी तरह मुस्तैद रहे। इससे पहले मांझी नगर पंचायत के कर्मियों ने रामघाट की पूरी साफ सफाई कर घाट को रमणीक बना दिया था।