सारण: शराब डिलेभरी बॉयज गिरफ्तार
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुलाहपुर गांव से बाइक पर गैलन में 50 लीटर देशी शराब लेकर सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चाँदकुदरिया गांव में डिलेभरी करते दो धंधेबाज बॉयज को थाना पुलिस ने रंगोहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गोपालगंज से अवैध शराब की आवग होनी वाली है। इसे लेकर दारोगा राजेश कुमार रंजन तथा जमदार हरिनंदन गोस्वामी की अगुआई में छापेमारी की गई। इस क्रम में चाँदकुदरिया प्राथमिक विद्यालय के पास बाइक पर शराब लदे दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुलाहपुर गांव निवासी बबन राय, पिता हरिनारायण राय और सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र के चाँदकुदरिया गांव निवासी प्रवीण कुमार, पिता विजय प्रसाद है। वहीं शराब धंधेबाज की बजाज प्लेटीना बाइक गैलन में 50 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार शराब धंधेबाज से पूछ ताछ की जा रही है। पूछ ताछ के दौरान उनलोगों ने अन्य चार शराब धंधेबाजों के नाम भी बताए है। पुलिस के द्वारा अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मामले में राजेश कुमार ने बताया कि इन लोगों पर प्राथमिकी कांड संख्या 597/21 दर्ज कर शराब धंधेबाजों को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया है।