जमीनी विवाद में मारपीट, सात लोग घायल
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में एक जमीनी विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें सात लोग घायल हो गए।घायलों के परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सी एच सी मशरक में भर्ती कराया गया, जंहा घायलो में एक पक्ष से प्रदीप तिवारी की 40 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी, अर्जुन नाथ तिवारी की 45 वर्षीय पत्नी रीता देवी, स्वo सवालिया तिवारी की 60 वर्षीय पत्नी कुलबदन कुंवर, स्वo प्रभुनाथ पांडेय के 32 वर्षीय पुत्र सचिदानंद पांडेय, 47 वर्षीय संदेश तिवारी, दूसरे पक्ष से 70 वर्षीय कपिलदेव सिंह तथा 30 वर्षीय जनार्धन कुमार के रूप में हुई। घटना के बारे में एक महिला ने बताया कि जमीन उसका है, उसे दूसरे पक्ष के द्वारा कब्जा किया जा रहा था। इस पर विपक्षी के द्वारा अचानक लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया गया।इस मामले में घटना की जानकारी मिलते ही थाना जमदार हरिनंदन गोस्वामी ने दलबल के साथ पहुंच मामले का जायजा लिया और घायलों का इलाज कराया।