एकमा बाजार नगर पंचायत की सड़कें जर्जर
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव : पंचायत से एकमा बाजार नगर पंचायत बने तकरीबन सात बर्ष गुजर गया है, लेकिन इस क्षेत्र की सड़कें तो जर्जर हो ही गयी है साथ ही साथ, जल निकासी की व्यवस्था तक भी नहीं हो पाई हैं। नतीजतन, इस क्षेत्र के निवासी नरकीय जीवन बीताने पर मजबूर हैं।
एकमा भटोली गांव में स्टेशन रोड से निकलकर एक सड़क गई है। यह सड़क जगह जगह टूट फूट गई है, जिससे सड़क के बीचों-बीच बने नाला का शीलापट जगह जगह टूट कर लम्बा लम्बा
गड्ढ़ा सड़क पर बन गया है। इस सड़क से गुजरने वाली वाहनों के चालक हनुमान चालीसा गुनगुनाते जाते हैं। यह मालूम ही नहीं हो पाता कि सड़क के बीच गड्ढ़ा है अथवा गड्ढ़े के बीच सड़क। रोज ही इन गड्ढ़ों में वाहने फंसती हैं।