टाइनी टाट्स प्ले स्कूल में सांता बन बच्चों ने पूजा तुलसी और अटल संग मालवीय को
मैरवा (बिहार) सिवान जिले के टाइनी टाट्स प्ले स्कूल मैरवा में आज 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस तथा दो महान विभूतियों भारत भारती के लाल महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से विभूषित अद्भुत- अतुलनीय व्यक्तित्व के धनी अटल बिहारी वाजपेई की जयंती और क्रिसमस-डे नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चों द्वारा मनाया गया। तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर जहां एक तरफ बच्चों ने तुलसी वृक्ष का जल से सिंचन और अक्षतों से अर्चन कर दीप जलाकर शीश नवाए, वहीं कल्याणकर्त्री तुलसी मैया से सबके निरोग एवं सुख शांति अक्षुण्ण रखने की कामना करते हुए प्रार्थना की। पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती मनाते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धा से याद किया। क्रिसमस डे के अवसर पर सांता क्लाज की वेशभूषा धारण कर बच्चों ने एक दूसरे को उपहार दिया और सब खुशी से झूम उठे। जिंगल बेल, जिंगल बेल की धुन पर बच्चों ने खूब मस्ती की। बच्चे अपने अपने घर से सांता क्लॉज की खूबसूरत पेंटिंग बनाकर भी लाए। सारा वातावरण प्रेममय हो गया। शिक्षिका गुंजन ने कहा कि यहां आकर मन सात्त्विक भाव से भर गया। इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों के मन में दया ,प्रेम जैसे दिव्य गुणों की अभीवृद्धि होती है।
प्राचार्या प्रीति सिंह का कहना है कि बच्चे उत्सव प्रिय होते हैं। सभी त्योहार हमारे जीवन में उत्साह लाते हैं। सिवान जिला टेट शिक्षक संघ के अध्यक्ष रजनीश मिश्र ने बताया क्रिसमस हो या दिवाली ,होली हो या सावन महोत्सव टाइनी टाट्स के नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चे कोई भी उत्सव मनाने से नहीं चूकते। महापुरुषों की जयंती पर भी उन्हें याद कर उनके आदर्शों एवं प्रेरक प्रसंगों से बच्चों को यहां की शिक्षिकाएं अवगत कराती हैं। शिक्षक श्रीकांत सिंह तथा मृत्युंजय पांडे ने बच्चों के इस कार्यक्रम की सराहना की। शिक्षिका पूजा कुमारी , रोशनी कुमारी, बाल सेविका चंद्रावती देवी के महत्वपूर्ण योगदान से आज के कार्यक्रम सफल हुए। आराध्या, अयांश, आर्यन, सक्षम, संस्कार, शिवांश ,सम्राट, शिवांगी, सानवी, समृद्धि, आदिति, हितेश, आशी, रूद्र, रुद्रांश, आशी, आरोही, कान्हा, वंशिका, रेयांश, स्वयं, अनन्या, अंश, परी, नव्या, सौम्या, पलक, नैना, वैष्णवी, राजनंदनी, वैष्णव, विराट, नमन, श्रेयांश सभी प्यारे बच्चों ने खूब आनंद उठाया।