हलखोरी साह उच्च विद्यालय में किया गया अभिभावक गोष्ठी
मांझी [बिहार] संवाददाता वीरेश सिंह : गुरुवार को स्थानीय हलखोरी साह उच्च विद्यालय के सभागार में अभिभावक गोष्ठी किया गया। गोष्ठी में शामिल अभिभावकों ने विद्यालय के पठन पाठन आदि की प्रशंसा की, जबकि कई अभिभावकों ने छात्रों के लिए अलग से शौचालय का निर्माण कराने तथा परिसर में सम्भावित जलजमाव की समस्या के निदान की भी मांग की। उक्त बैठक में भवन निर्माण तथा छात्र छात्राओं की संख्या बढ़ाने आदि मुद्दों पर भी चर्चा की गई। प्रधानाध्यापक रईसुल इहरार खान की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में शिक्षकों के अलावा मोहन तिवारी फैजान खान मंजूर आलम खान संतोष सिंह आदि दर्जनों अभिभावक गण मौजूद थे।