एकमा: अनियंत्रित ऑटो के पलटने से एक वृद्ध की मौत, आधा दर्जन यात्री घायल
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: छपरा जिले के एकमा पुलिस अंचल के खानपुर गांव में एक अनियंत्रित ऑटो के पलटने से एक वृद्ध की मौत मौके पर ही हो गई जबकि आधा दर्जन यात्री घायल हो गये। इस दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि एकमा- महमदपुर सड़क पर खानपुर गांव के समीप यात्रियों से खचाखच भरी एक अनियंत्रित ऑटो अचानक पलट गई। ऑटो के पलटने से भलुआ बुजुर्ग गांव के दया शंकर दूबे के पुत्र धूपन दूबे (75 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई। बताया जाता कि ऑटो के पलटने से भलुआ बुजुर्ग गांव के राम अयोध्या पाल, जिउती देवी पति-पत्नी समेत छह यात्री घायल हो गये। आसपास के लोगों ने घायलों को निजी वाहन लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां घायलों का उपचार हो रहा है। ऑटो पलटने के बाद चालक फरार हो गया। बताया जाता है कि ऑटो एकमा बाजार से यात्रियों को लेकर खानपुर, भलुआ, नचाप, कल्याण, कटोखर, सालिमपट्टी, टेघरा, नरवन व महमदपुर जा रही थी। इसी दौरान खानपुर गांव के मोड़ पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलने पर एकमा व मांझी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया एवं पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।