राजापटी रेलवे ढाला के पास से हटाया गया अतिक्रमण
मशरक (सारण) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र से गुजर रही एस एच 90 पर राजापटी रेलवे ढाला के पास से मशरक अंचल प्रशासन और रेल प्रशासन ने बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर रेल जमीन से अतिक्रमण हटाया। जिले से प्रतिनियुक्त अंचल निरीक्षक महेंद्र राम तथा थानाध्क्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस और रेलवे पुलिस ने दो दर्जन से अधिक दुकानों को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया। रेल प्रशासन के तरफ से अतिक्रमण हटाने से सबंधित आदेश लोगों को एक सप्ताह पहले ही सूचना दी गई थी। बुधवार को रेल प्रशासन के दिए आवेदन पर मशरक अंचल प्रशासन और थाना प्रशासन तथा रेल प्रशासन के तरफ से अतिक्रमण हटा दिया गया।
बताया जाता है कि जेसीबी से अतिक्रमण खाली कराकर जमीन को समतल भी किया गया। वहां चाय की भठियाँ भी थी उसे जेसीबी के मदद से तोड़ दिया गया।