मशरक बीडीओ ने बहरौली, दूरगौली और जजौली पंचायत के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को दिलाई शपथ
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड के 15 पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूरे हो जाने के बाद अब नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को शपथ दिलाने की कार्यक्रम में आज चौथे दिन चली। हालांकि यह कार्यक्रम 31 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। जानकारी के अनुसार आयोग के दिशा निर्देश के तहत शपथ ग्रहण की प्रक्रिया आज तीन पंचायत के जन प्रतिनिधियों को दिलवाई गई। मशरक प्रखण्ड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मो.आशिफ ने बताया कि आज चौथे दिन बहरौली पंचायत, दूरगौली पंचायत तथा जजौली के जीते मुखिया, सरपंच, पंच तथा वार्ड सदस्यों को संबंधित पद का शपथ दिलाई गई। साथ ही दूसरा शपथ नशा मुक्ति के लिए भी दिलवाया गया। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद बहरौली पंचायत के उप मुखिया जयकिशोर सिंह कुशवाहा निर्विरोध चुने गए। वहीं बहरौली पंचायत के उप मूखिया में दो उम्मीदवार हो जाने से दो पक्षो में चुनाव की नौबत आ गई, जिसमे एक उम्मीदवार मुकेश बाबा दूसरा उम्मीदवार अमित कुमार सिंह के बीच वोटिंग कराना पड़ा। वोटिंग के दौरान अमित कुमार सिंह 9 मत प्राप्त कर विजयी घोषित हो गए। वहीं मुकेश बाबा 5 मत लेकर पराजित हो गए। वही दूरगौली पंचायत के उप मुखिया मोनिका देवी, दुमदुमा गांव निवासी77 वार्ड नंबर 13 के निर्विरोध घोषित हुई।