रिविलगंज : नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों ने लिया पद एवं गोपनीयता का शपथ
रिविलगंज (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: गुरुवार को रिविलगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में इनई पंचायत की मुखिया रीना देवी तथा सरपंच संगीता देवी समेत पंचायत के सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को बीडीओ लालबाबू पासवान ने पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही शराब का सेवन नही करने तथा किसी अन्य को नशीले पदार्थ का सेवन नही करने देने की शपथ दिलाई। मौके पर पंचायत के वार्ड सदस्यों ने आशा देवी को निर्विरोध उप प्रमुख मनोनीत किया। जबकि पंचों ने उमेन्द्र कुमार सिंह को उप सरपंच निर्वाचित किया। मालूम हो कि इनई पंचायत के सरपंच पद पर संगीता देवी को मतदाताओं ने दूसरी बार निर्वाचित किया जबकि उनके पति व भोजपुरी गायक चांद किशोर सिंह भी दो बार उक्त पंचायत के सरपंच का पद सुशोभित कर चुके हैं। शपथ ग्रहण के बाद समर्थकों ने फूल माला पहनाकर निर्वाचित उप मुखिया तथा उप सरपंच का जोरदार स्वागत किया।