शराब के दो धंधेबाज गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: मशरक थाना क्षेत्र के धौरी गोपाल गांव में शुक्रवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो शराब धंधेबाज को 25 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अवैध शराब बिक्री के लिए भंडारण किया गया है। इस सूचना के आधार पर जमादार ओम प्रकाश यादव की अगुवाई में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई तो धौरी गोपाल गांव के धर्मेंद्र साह, पिता राम लाल साह और रूपेश कुमार पिता दिनेश प्रसाद को 25 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों शराब धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया, वही इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।