65 लीटर शराब बरामद, तीन नामजद
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत राजापटी गोलंबर के पास हरिजन टोली एवं चाँदकुदरिया में नीले रंग के प्लास्टिक के गैलन में 65 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया। इस क्रम में पुलिस को देख शराब धंधेबाज भागने मे सफल रहे। थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं हरिनंदन गोस्वामी के अगुआई में किये गए छापेमारी में चाँदकुदरिया के फूस के झोपड़ी में जमीन के अंदर गाड़ के रखे
गए 50 लीटर जबकि लखनपुर गोलंबर के पास हरिजन टोली में 15 लीटर शराब जप्त किया गया। इस बरामदगी में पानापुर थाना के जंगली उर्फ सरफुदिन व समसूदिंन दोनों के पिता क्यामुदिन और वहीं मशरक थाना क्षेत्र के चाँदकुदरिया गांव के धर्मनाथ पिता सरयुग को नामजद किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया हैं।