ताजपुर : दस लीटर शराब के साथ महिला कारोबारी गिरफ्तार
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के मांझी थाना पुलिस ने ताजपुर में छापेमारी कर एक महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर आज सोमवार को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार इस महिला कारोबारी से 10 लीटर देशी शराब जप्त किया गया है। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ताजपुर में शराब का धंधा चल रहा है। इस सूचना के आधार पर माँझी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब के ठिकाने पर अचानक छापेमारी कर दी। गिरफ्तार महिला की पहचान ताजपुर निवासी स्वर्गीय शिवजी चौधरी की पत्नी मालती कुँअर है। मालती कुँवर को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार महिला को नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।