टाइनी टाट्स के बच्चों ने रंगोली संग जलाए दीप, मनाई दीवाली
मैरवा (बिहार) संवाददाता श्रीकांत सिंह: टाइनी टाट्स मैरवा के बच्चों ने मनाया हैप्पी दिवाली-----छोटे- छोटे, नन्हे- मुन्ने, प्यारे- प्यारे, बच्चे अपने-अपने घरों से मिट्टी के दिए अपने मुलायम हाथों से रंग के लाए उसमें रूई की बाती और तिल के तेल डालें, रंगोली बनाया हिंदू प्रतीक चिह्नों पर उसे सजाकर जब दीप प्रज्वलित किया खुशी से झूम उठे। दीपावली के गीत गाते, तालियां बजाते, गर्व महसूस करते दीपावली के जश्न मनाते यह बच्चे साथ ही साथ शिक्षिकाओं द्वारा प्रेरित होते बच्चों वाली दिवाली का अद्भुत रूप प्रस्तुत किया। दीपावली रोशनी के साथ-साथ तमाम खुशियां लाती है इसका अनुपम उदाहरण आज देखने को मिला। 'तमसोमाज्योतिर्गमय' के महामंत्र का अटूट स्वर संधान व बच्चों के मुखड़े पर अपराजेय मन की विजय मुस्कान उनके असीम उत्साह और उल्लास का आलोड़न दीपावली के रूप में आज उद्वेलित हो उठा। बच्चों के मन का यह महोल्लास दीपमालिकाओं की जगमगाहट में अभिव्यक्त हो उठी। उत्साहातिरेक की यह पयस्विनी पटाखे और फूलझड़ियों के रूप में प्रवाहित हो उठी। वेदांत, पूर्व, कृति, सक्षम ,संस्कार, वैष्णव, अंशिका, आशी, हितेश, रूद्र, आरोही, कान्हा आदि छात्र छात्राओं ने इसका भरपूर आनंद उठाया। शिक्षिका प्रीति सिंह, पूनम सिंह, रोशनी कुमारी, पूजा कुमारी के निर्देशन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।