रोटर के चपेट में आने से मौके पर ही मासूम की दर्दनाक मौत
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सोमवार को छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के गोंढ़ा गांव के समीप खेत में जुताई के दौरान ट्रैक्टर के रोटर के चपेट में आने से एक आठ वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई। बताया जाता है कि गोंडा गांव के समीप एक खेत में ट्रैक्टर में लगे रोटर से जुताई किया जा रहा था। इसी दौरान एक 8 वर्षीय बालक रोटर के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक रेहान अपने ननिहाल दुधई पोखरा निवासी महंगू अली के घर रहता था। वह रिविलगंज का रहने वाला है। घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।