दार्जिलिंग में भी हर्षोउल्लास के साथ दी गयी डूबते सूर्य को अर्ध्य
दार्जिलिंग (संवाददाता वीरेश सिंह): दार्जिलिंग जिला के गोरुवथान प्रखंड के चेल नदी छठ घाट पर पहुंच कर सैकड़ों महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य भगवान को अर्ध्य दिया। राजकिशोर सिंह ने संवाददाताओं को दूरभाष पर जानकारी दिया कि बिहार से आए लोग भी पहाड़ों के बीच बड़े ही धूमधाम से छठ पूजा करते है। सिर्फ इतना ही नही नेपाली समुदाय के लोग भी बढ़ चढ़ कर इस महापर्व में हिस्सा लेते हैं। उक्त मौके पर तनिष कुमार सिंह, अरुण सिंह, वीरेन्द्र सिंह, विन्देश्वरी सिंह तथा बलिराम प्रसाद ठाकुर के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।