जमीनी विवाद में मारपीट, दो लोग गंभीर रूप से घायल
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंहः छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच अचानक आज शनिवार को मारपीट हो गई जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। इलाजरत घायलों की पहचान स्वर्गीय गणेश सिंह के 28 वर्षीय पुत्र रविशंकर सिंह तथा स्वर्गीय धर्मनाथ सिंह के 45 वर्षीय पुत्र भुनेश्वर सिंह के रूप में हुई। इस मामले में परिजनों के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट चुकी है।