देशी शराब के साथ एक महिला धंधेबाज गिरफ्तार, दूसरा फरार
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र सिंह:
छपरा जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में रविवार की सुबह मशरक थाना पुलिस ने देशी शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाते हुए 15 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। दूसरा शराब धंधेबाज पुलिस बल को देखते ही फरार हो गया। इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार के बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हनुमानगंज गाँव में शराब बेची जा रही है। उसी को लेकर दारोगा राजेश कुमार रंजन, जमदार देवनंदन राम के साथ पुलिस बल ने छापेमारी की। इस क्रम में हनुमानगंज गाँव मे 5 लीटर देशी शराब के साथ तेतरा देवी पति राहुल राउत जो अपने पिता श्यामनारायण राउत के यहां रहकर शराब बेचने का धंधा करती है, को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही शंभु राउत पिता दसई राउत पुलिस बल को देख कर फरार हो गया है। उसके घर भी तलाशी की गई तो 10 लीटर शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार महिला और फरार धंधेबाज महिला दोनों पर एफ आई आर दर्ज की गई है तथा गिरफ्तार महिला को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया है।