सीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
मशरक (बिहार) संवाददाता धमेंद्र सिंह:
छपरा जिले के मशरक प्रखंड के अंचल निरीक्षक पदाधिकारी ललित कुमार सिंह ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में छठ घाटों का निरीक्षण किया। प्रखण्ड क्षेत्र के मशरक सतीवार तीर, मालिक घाट, गोपालबाड़ी कवलेश्वर घाट, चरिहारा, बंगरा, डुमरसन, कर्ण कुदरिया, सिसई छठ घाट, अरना, बहरौली, मदारपुर, सोनौली, दुरगौली, खजुरी, सेमरी, नवादा, चांद कुदरिया, जजौली, गंगौली पंचायतों के विभिन्न छठ घाटों निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दी गयी। आस्था के पर्व छठ के अवसर पर घाटों की साफ सफाई करवाने एवं खतरनाक छठ घाट स्थलों को चिन्हित कर घेराबंदी (बैरिकेडिंग) करवाने का आदेश भी निर्गत किया गया। सीओ ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी नदी घाटों पर गोताखोरों की तैनाती भी की जायेगी।
हालांकि प्रखंड के अधिकतर पंचायतों के सार्वजनिक छठ घाट कचरे के ढेर में डूबे हुए ही रहते हैं। वहीं उत्तर भारत में आस्था और विश्वास के इस महापर्व पर साफ सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही दिखाई दे रही है।