जिला समाहर्ता ने दिया आदेश - जल्द पूरा किया जाए साफ-सफाई
माँझी/एकमा (बिहार) संवाददाता राजीव सिंह: सारण के जिला समाहर्ता राजेश मीणा द्वारा छठ घाटों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी नील कमल को निर्देश दिया कि साफ सफाई के कार्यों को जल्द पूरा किया जाए। मांझी से लौटने के बाद उन्होंने एकमा नगर पंचायत के गंजपर के पोखरे का भी निरीक्षण किया। साथ ही नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया कि पोखरा के गहरे पानी में बांस एवं बल्ले से घेरने का कार्य किया जाए। एकमा नगर पंचायत के चेयरमैन के पति को निर्देश दिया कि साफ सफाई का कार्य को जल्द ही पूरा किया जाए। वहीं एकमा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सत्येन्द्र पाराशर से एकमा कार्यालय के विषय में पूर्ण जानकारी लिया। उक्त मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी (माँझी) नील कमल, प्रखंड विकास पदाधिकारी (एकमा) डॉ सत्येन्द्र पाराशर, अंचलाधिकारी पदाधिकारी सुषमा कुमारी तथा डॉ अमीत कुमार सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे ।