संविधान के प्रस्तावना का पाठ के साथ नशा से दूर रहने का लिया गया शपथ
आंदर (बिहार) : सिवान जिले के आंदर प्रखंड के सुल्तानपुर में उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय सुल्तानपुर में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के प्रस्तावना का पाठ किया गया। साथ ही सभी शिक्षकों एवम बच्चों ने आजीवन शराब का सेवन न करने की भी शपथ ली। आज 26 नवम्बर शुक्रवार को विद्यालय के पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाल कर लोगो को नशामुक्ति के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव, शिक्षक नागेंद्र साह, जटाशंकर साह, मनोज कुमार, अभिषेक कुमार तथा कन्हैयालाल पडित आदि शिक्षकों ने भी बिहार में नशा मुक्ति के लिए हर सम्भव प्रयास करने की शपथ ली।