पटना से सिवान जाने के दौरान पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव का हुआ भव्य स्वागत
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव को पटना से सिवान के रास्ते जाने के दौरान मशरक में मुन्नी मोड़ पर जाप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल माला से किया भव्य स्वागत। स्वागत करने वाले में बबलू सिंह, बिटू कुमार, साबिर अली, भोला कुमार तथा शाहनवाज हुसैन सहित दर्जनों जाप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस क्रम में जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बिहार में जहरीली शराब से हो रहे मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुखिया, सरपंच, विधायक, इस्पाइस इंस्पेक्टर, ब्लाक प्रमुख, चौकीदार, थाना पुलिस सभी लोग जानते है की शहर से लेकर गांव तक शराब बिकता है। अन्य राज्यों से बिहार में शराब लाई जाती है।शराब बेचने पर इन लोगो को कमीशन दिया जाता है। सब कमाकर करोड़पति हो जाते है परंतु मरती जनता है। जाप के पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि उप चुनाव में पार्टी की हार हुई है। इसके बाद लालू यादव, तेजस्वी यादव दिल्ली चले गए है। इन लोगों का घर गोपालगंज है। गोपालगंज में जहरीली शराब से दर्जनो लोगो की मौत हुई है। लेकिन वे लोग वहाँ नही गए। वे लोग मोबाइल पर ट्विट कर रहे है। नीतीश कुमार से आग्रह है कि शराब बंदी पर गहन समीक्षा करें। बिहार में तो पुलिस वाले भी शराब बेचवाते है। सभी जगहों पर होम डिलेवरी हो रही है। आम जनता डर से पुलिस अधिकारी से थाना में शिकायत नही करते है। पुलिस अधिकारी से शिकायत करनेवाले को गोली मरवा दी जाती है।