शिक्षा विभाग बिहार के शिक्षकों का बकाया राशि का जल्द भुगतान करे अन्यथा फिर होगा आंदोलन
पटना(बिहार): बिहार में शिक्षकों के द्वारा फिर से अपने अधिकार के लिए आवाज बुलंद होने लगी। आज रविवार को बीपीएनपीएसएस के द्वारा एक राज्यस्तरीय बैठक किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि अप्रैल से एरियर सहित वेतन में 15% वृद्धि कर दिसंबर माह के वेतन के साथ नहीं भुगतान हुआ तो पूरे बिहार के शिक्षक मैट्रिक व इंटर परीक्षा में वीक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे। इसी क्रम में अन्तर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने, माननीय हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों के बकाया वेतन का एक मुश्त में भुगतान करने, नव प्रशिक्षित शिक्षकों के लंबित अंतर वेतन का भुगतान शीघ्र करने, बेतिया, भागलपुर, बांका तथा बेगूसराय जिलों के शिक्षकों के हड़ताल अवधि का लंबित वेतन का भुगतान भी शीघ्र करने सहित सभी प्रकार के बकाया वेतन का शीघ्र भुगतान करने की पुरजोर मांग की गई है।