सामुदायिक भवन में किसान चौपाल का आयोजन सम्पन्न
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: मशरख प्रखंड अंतर्गत मशरक पश्चिमी पंचायत के ग्राम मशरक पश्चिम टोला सामुदायिक भवन के परिसर में कृषि विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा किसान चौपाल लगाया गया। इस चौपाल में कृषि समन्यवक मनोज कुमार तिवारी एवं कृषि समन्यवक मुकेश ओझा, कृषि सलाहकार अजीत कुमार के साथ-साथ पंचायत के सभी किसान उपस्थित थे। कृषि समन्यवक मनोज कुमार तिवारी ने किसान चौपाल में उपस्थित सभी किसानों को जैविक खेती प्रोत्साहन योजना, मिट्टी जांच, कृषि यंत्रीकरण योजना, राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन, भूमि संरक्षण के साथ-साथ जल जीवन हरियाली अभियान के विषय में किसानों को विस्तार से समझाया। कृषि समन्यवक मुकेश कुमार ओझा ने चौपाल में उपस्थित किसानों को जीरो टिलेज मशीन से गेहूं की बुवाई के फायदे के विषय में भी विस्तार से बताया। कृषि यंत्रों में मिल रहे सब्सिडी के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। खेतों की उर्वरक शक्ति बचाए रखने के लिए खेतों में पुआल वगैरह खरपतवार को जलाने से मना किया गया, क्योंकि खरपतवार को खेतों में जलाने पर उर्वरा शक्ति नष्ट होती है। किसान चौपाल में किसानों को उन्नत किस्म के बीज के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। किसान चौपाल में मुख्य रूप से ब्रह्मा सिंह, रुदल सिंह, बालेश्वर सिंह, सुदेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सकलदिप सिंह, उदय सिंह, बालेश्वर सिंह, बबलू सिंह, कामेश्वर सिंह, महेश सिंह,रामबाबू पांडे, सभापति सिंह, अवधेश सिंह, अनुपम कुमार सिंह, बच्चा पांडे, चंदेश्वर सिंह,जलेश्वर सिंह, नरेंद्र तिवारी, नवीन कुमार सिंह, के साथ- सैकड़ो किसान मौजूद रहे।