कार के धक्के से घायल महावत का पीएमसीएच में मौत
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक मुनी मोड़ रेलवे ढाला के पास बीते दिनों सडक दुर्घटना में एक अज्ञात कार के द्वारा घायल हाथी के महावत का पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गईं। इस मौत की सूचना महावत के परिजनों को हाथी के मालिक ने फोन के द्वारा दी। जानकारी के अनुसार मृतक सारण जिला के ही परसागढ़ गाँव का आलम खान है। घटना के बारे में बताते चलें कि मशरक तरैया मुख्य पथ पर मशरक रेलवे ढाला के पास ही एक अनियंत्रित कार ने हाथी के पैर में टक्कर मार दी थी जिसके फलस्वरूप हाथी पीछे कार पर गिर कर घायल हो गया था। वहीं उक्त महावत भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल महावत के गम्भीर स्थिति को देखते हुए सीएचसी मशरक में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया था। अतः उसका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा था। आज इलाज के दौरान ही घायल महावत ने दम तोड दिया। बताया जाता है कि हाथी मालिक सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सोंधानी गांव के सत्येन्द्र सिंह है। इन्होंने मशरक थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।