दीपोत्सव समारोह का आयोजन
"सुदृढ और सभ्य समाज का निर्माण शिक्षा और संस्कार से ओतप्रोत बेहतर शिक्षक के द्वारा ही ही संभव है।-"सुधांशु रंजन
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सुदृढ और सभ्य समाज का निर्माण शिक्षा और संस्कार से ओतप्रोत बेहतर शिक्षक के द्वारा ही ही संभव है। ये बातें सारण प्राधिकार के प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने रघुनाथ गिरी के मठिया स्थित मां सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में आयोजित दीपोत्सव समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लंकाधिपति रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या पधारे भगवान श्री राम की खुशी में दीपावली मनाने की परंपरा शुरू हुई थी। दीपावली के दिन दीप जलाने की सामाजिक परम्परा को पुनर्जीवित कर बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है। समारोह को अमरनाथ तिवारी, उमेश गिरी, परमहंस यादव, बिनोद गुप्ता तथा मनोज सिंह आदि ने भी समारोह को सम्बोधित किया। इस समारोह का संचालन प्रभाकर शर्मा ने किया। प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने ताजपुर, गोबरही, महम्मदपुर, भजौना तथा नचाप आदि पंचायतों में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक जनसम्पर्क कर आगामी प्राधिकार चुनाव में सहयोग की अपील की।