कृषि चौपाल का आयोजन
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह:
छपरा जिले के मांझी प्रखंड के गोबरही पंचायत के गोबरही टोला निवासी शिव नाथ यादव के नीजी आवास पर किसान सलाहकार गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कृषि चौपाल का भव्य आयोजन किया गया। इस क्रम में उन्होंने बताया कि ज़ीरो टिलेज से खेती करने पर विशेष जानकारी दिया गया। इसके साथ ही कम खर्च में खेती करना तथा बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर अधिक बल दिया गया। उक्त मौके पर सरपंच भरत सिंह, द्वारिका यादव, प्रभु यादव, दुधनाथ यादव इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे ।