बहरौली में फुआ के नाम पर फर्जी मतदान करता एक युवक गिरफ्तार
मशरक(बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड के बहरौली पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बहरौली, मतदान संख्या 98, के पूरब भाग मतदान केंद्र पर पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान गस्ती दल में तैनात मुफसिल पुलिस इंस्पेक्टर मंजू सिन्हा ने जांच के दौरान अपने फुआ के नाम पर मतदान करते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार युवक की पहचान बहरौली गाँव के ही एक युवक सुनील कुमार में रूप में हुई है। बताया जाता है कि जब वह अपने फुआ के नाम पर मतदान करने के लिए लाइन में लगा था तभी जांच के दौरान फर्जी मतदान के रूप में पकड़ा गया। गिरफ्तार युवक को पुलिस इंस्पेक्टर के द्वारा थाना लाया गया।