*फकर बाबा के पास शेड का उदघाटन किया गया।
*पंचायत के बीडीसी एवम वार्ड सदस्यों को भी किया गया सम्मानित
*मतददाता को वार्ड सदस्य ही जानते है अधिक
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिला के एमएलसी ई. सचिदानंद राय के द्वारा मंगलवार को माँझी प्रखंड के कौरु धौरु, मारहा सोनवारसा, बंगरा, आदि पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया, बीडीसी सदस्य एवं वार्ड सदस्यों को शॉल एवं कम्बल देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने संवाददाताओं को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि लोकतंत्र के सबसे शक्तिशाली वार्ड सदस्य ही होते हैं। मुखिया लोग तो अपने वोटरों को उतना नहीं पहचानते हैं जितना की वार्ड सदस्य अपने वोटरों को पहचानते हैं।
इस क्रम में उन्होंने बंगरा गांव के समीप उनके द्वारा निर्मित फकर बाबा के स्थान के पास एक सेड का उद्घाटन फीता काट कर किया तत्पश्चात उन्होंने फकर बाबा के प्रांगण में पूजा अर्चना भी किया।
उक्त मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।