जगत दर्शन न्यूज़ तथा भोजपुरी रोजाना के संयुक्त तत्वाधान में 14 सितम्बर 2021 को हिंदी दिवस पर आयोजित काव्य गोष्ठी में चयनित सर्वश्रेष्ठ रचनाओं में से एक
काश कभी ऐसा होता : सोनाली कुमारी
काट सारे बंधन स्तर मस्तिष्क के
मन अपने जो बीज बोता
मैं बन जाती एक कविता
काश कभी ऐसा होता
सारे दुःख पाने के बाद भी
मन ना एक भी आसु रोता
मन दुःख में भी सुख ढुंढता
काश कभी ऐसा होता
नयी अमृत मंत्र को पाकर
मन अपने सारे पाप धोता
नव पुष्प सी खिल जाती मैं
काश कभी ऐसा होता
जीवन की मजधार में फसकर भी
जो मन अपना धैर्य न खोता
मैं बन जाती एक कविता
काश कभी ऐसा होता
सोनाली कुमारी
कक्षा 11वी
बीकेबी हाईटेक स्कूल ताजपुर