खड़ी ट्रक में बाइक ने मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल
मांझी (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: छपरा जिले के मांझी-छपरा मुख्य मार्ग पर बुधवार को देर शाम धनी छपरा गांव के समीप सड़क पर पहले से ही खड़ी एक ट्रक से टकराकर बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। घटना के पश्चात माँझी थाना को सूचना मिलते ही दोनों घायलों को पुलिस ने ही तत्काल माँझी पीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को चिंताजनक स्थिति में पुलिस गश्ती गाड़ी से ही छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। घायलों की पहचान छपरा शहर के दहियावां निवासी विशाल कुमार सिंह तथा छपरा गुदरी बाजार निवासी रजनीश अग्रवाल कर रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को दुर्घटना के बारे में अवगत करा कर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं ट्रक चालक घटना के पश्चात ट्रक लेकर फरार हो गया।