ट्रैक्टर के तहखाने में अंग्रेजी शराब बरामद, छुपाकर हो रही थी सप्लाई
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक शानदार सफलता प्राप्त किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिवान से होते हुए शीतलपुर एवम मशरक जाने वाली सड़क एस.एच-73 पर बंसोही पुलिस चेकपोस्ट के निकट शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। उक्त पुलिस ने 1748 पीस अंग्रेजी फ्रूटी पैक जो लगभग 314 लीटर आंकी गयी है, अंग्रेजी शराब बरामद किया है साथ ही साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने जगत दर्शन न्यूज़ को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रैक्टर के साथ ट्रॉली में गुप्त गोदाम बना कर शराब की तस्करी की जा रही हैं। इसके आधार पर पुलिस ने बंसोही चेकपोस्ट के पास मुख्य सड़क एस.एच-73 से गुजर रहे ट्रैक्टर को रोक कर जब ट्रैक्टर में लगे ट्रॉली की तलाशी ली तो उसमें गुप्त तहखाना बना मिला जिसमे अंग्रेजी शराब के कार्टून छुपाया हुआ मिला। तत्पश्चात मौके से शराब तस्कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल गिरफ्तार चालक की पहचान गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसरी गांव निवासी जय प्रकाश चौधरी, पिता धरीछन चौधरी के रूप में हुई है, जिससे पूछताछ भी की जा रही है। आरोपी ने बताया कि शराब गोपालगंज से मशरक के राजापट्टी डुमरसन में किसी पप्पू राय के मामा के यहां उसे डिलेवरी देनी थी। गिरफ्तार आरोपी पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है एवम आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।