एकमा नामांकन एक्सप्रेस : आज मात्र 222 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया
एकमा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह:
छपरा जिले के एकमा प्रखंड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ0 सत्येन्द्र पराशर ने जगत दर्शन न्यूज़ को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि पंचायत चुनाव के नामांकन के आज अंतिम दिन शुक्रवार को पहले की तुलना में कुछ कम संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों ने मुखिया पद, सरपंच पद, बीडीसी सदस्य पद, वार्ड सदस्य पद एवं पंच पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रखण्ड अधीन विभिन्न पंचायतों के लिए कुल मात्र 222 जन प्रतिनिधियों ने ही नांमाकन पत्र दाखिल किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भीड़ भाड़ को देखते हुए कुल 18 काउन्टर एक स्वागत कक्ष और 9 हेल्प डेक्स बनाया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा काफी चौकसी रखी गयी है। मिडिया कर्मियों को बैठने के लिए भी अलग से व्यवस्था किया गया है, जो एक सराहनीय कदम है। उक्त मौके पर सैकड़ों कर्मी उपस्थित थे।