बैलगाड़ी से मुखिया के लिए नामांकन
नामांकन के दौरान हजारो की संख्या में उमड़ी भीड़,लोगो मे उत्साह
गलिमापुर गांव निवासी ड़ॉ.पी के परमार ने जन सैलाब के साथ अपना नामांकन दाखिल किया
इसुआपुर(संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह) : छपरा जिले के इसुआपुर प्रखण्ड क्षेत्र के जैथर पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी डॉ0 पीके परमार ने खास अंदाज में बैल गाड़ी से पहुंचे इसुआपुर प्रखण्ड कार्यालय तथा निर्वाचित पदाधिकारियों के समक्ष मुखिया पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया। अपने हजारो समर्थकों के साथ बाइक जुलूस, हाथी-घोड़े एवं बैल गाड़ी पर सवार होकर हाथ में दोनो बैल का रस्सी लिए चलते दिखे। नामांकन के दौरान इन्हें तथा इनके जुलूस को देखने के लिए क्षेत्र के काफी संख्या में लोग पहुंच हुए थे। इसुआपुर प्रखण्ड कार्यालय से नामांकन के पश्चात बाहर निकलते ही समर्थकों ने फूलों के माला पहनाकर स्वागत किया तथा शुभकामना व्यक्त किया। इस मौके पर डाॅ. पीके परमार ने कहा कि मुझे एक बार जनता यदि सेवा का मौका दे तो मैं जैथर पंचायत को विकसित व आदर्श पंचायत बना कर दिखाऊंगा। यह मेरा सोच है और इसे सफल करूंगा। मैं हमेशा सुख दुःख में जयथर पंचायत के लोगो की सेवा करते आया हूँ।मैं आगे भी सबकी सेवा करते रहूंगा। मैं मुखिया नहीं पंचायत का बेटा बन यहां का विकास करूंगा। मतदाताओं के निवेदन पर ही मैं जैथर पंचायत से मुखिया पद हेतु आज नामांकन पत्र दाखिल किया हूं। मैं लगातार कई वर्षों से आप लोगों का सेवा करते आया हूँ। हर सुख दुख में, मैं आपके समक्ष खड़ा रहा हूं।