माँझी/दाउदपुर(संवाददाता राजीव सिंह): छपरा जिला के माँझी प्रखंड के अरियाव गांव में मोबाइल से रुपया निकालने के नाम पर एक महिला के खाते से लाखों रुपए उड़ा लिए गए है। मामला अरियांव गांव निवासी इंद्रावती देवी के साथ घटी है जिसमे बताया जाता है कि इनके खाते से पड़ोस के दीपू कुमार नामक व्यक्ति ने गलत तरीके अंगूठा का निशान एमसिल पर लेकर लाखों रुपये का निकासी कर लिया। वहीं आसपास के लोगों का भी कहना है कि दीपू कुमार ने मोबाइल से पैसे निकालने के नाम पर फर्जी तरीके से अकाउंट से पैसे निकाल कर उड़ाए है। दीपू कुमार के ऐसे मामले आते रहे है परंतु उसके डर से लोग शोर गुल नही करते न ही शिकायत करते है। इंद्रावती देवी के पुत्र अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारे खाते से रुपये गायब होने के बाद हम लोगों ने थाने में लिखित सूचना भी दिया है परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर दिनांक 20/08/2021को दाउदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसका संख्या 197/21 है। एफआईआर में यह भी कहा गया है कि उक्त फर्जी व्यक्ति मामले को उजागर करने पर जान से मारने की धमकी भी देता है।