कलश स्थापना के लिए निकली कलश यात्रा
माँझी(संवाददाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी प्रखंड के गोबरही पंचायत के चन्दऊपुर गांव के ग्रामीणों के सहयोग से सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों एवम नौजवानों द्वारा दुर्गापूजन में कलश स्थापना हेतु काली मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस भव्य कलश यात्रा में आए हाथी घोड़े के साथ जुलूस को देखने आसपास के ग्रामीणों की भीड़ पूरे रास्ते देखने को मिली। यह कलश यात्रा गाने बाजे के साथ डुमाईगढ के सरयू नदी के तट पर पहुची जहां श्रद्धलुओं ने स्नान कर गंगा जल कलश में भरा एवं पुनः चन्दऊपुर काली स्थान लाया।
पंडित अमीत तिवारी द्वारा वेद मंत्रों का उच्चारण किया गया। साथ ही जजमान धनंजय सिंह ने पत्रकारों को एक भेंट बार्ता में जानकारी दिया कि हर वर्ष के भाति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से नवरात्र पूजा मनाई जाएगी।
वहीं नवयुवक मंडली के सदस्यों ने कहा कि दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर 22अक्टूवर को सुर्दशन व्यास एवं सुरेश तिवारी के बीच एक दूगोला कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है।
उक्त मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।